शेयर बाजार में 15 अगस्त को छुट्टी, एमसीएक्स में भी नहीं होगा कारोबार

WhatsApp Channel Join Now
शेयर बाजार में 15 अगस्त को छुट्टी, एमसीएक्स में भी नहीं होगा कारोबार


नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। गुरुवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरेलू शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी। छुट्टी के करण इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, करेंसी डेरिवेटिव और इंट्रेस्ट डेरिवेटिव में भी कारोबार नहीं होगा। ये सारे कारोबार अगले कारोबारी दिन यानी 16 अगस्त को सामान्य दिनों की तरह होंगे।

इस संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छुट्टी होने के कारण इस सप्ताह सिर्फ एक और दिन यानी शुक्रवार को ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई में कारोबार होगा। क्योंकि इसके बाद शनिवार और रविवार को भी स्टॉक मार्केट साप्ताहिक अवकाश के लिए बंद रहेगा। शेयर बाजार के साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) भी कल स्वतंत्रता दिवस के कारण बंद रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story