गांधी जयंती पर कल बंद रहेगा शेयर बाजार, एनएसई-बीएसई में नहीं होगी ट्रेडिंग

WhatsApp Channel Join Now
गांधी जयंती पर कल बंद रहेगा शेयर बाजार, एनएसई-बीएसई में नहीं होगी ट्रेडिंग


नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। इस वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों जगह पर कोई कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार के बंद रहने के कारण इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट डेरिवेटिव्स में भी कारोबार नहीं होगा।

शेयर बाजार की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। 3 अक्टूबर और उसके बाद के अन्य कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार होगा‌। 2 अक्टूबर के अलावा इस महीने सिर्फ वीकेंड की छुट्टियों में ही शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा इस महीने अब शेयर बाजार में और कोई छुट्टी नहीं है।

शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अक्टूबर के बाद नवंबर में दिवाली के दिन 1 नवंबर को और गुरु नानक जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को छुट्टी रहेगी। हालांकि दिवाली के दिन कुछ घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। इसी तरह दिसंबर के महीने में वीकेंड को छोड़ कर सिर्फ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story