अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल को खरीदेगा हिंदुजा ग्रुप, एनसीएलटी ने दी मंजूरी
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा समूह की कंपनी खरीदेगी। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मंगलवार को हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स की रिलायंस कैपिटल के लिए 9,650 करोड़ रुपये की समाधान योजना को मंजूरी दे दी।
अनिल अंबानी की कंपनी ने शेयर बाजार को रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी है। हालांकि, कंपनी की ओर से फाइनेंशियल डीटेल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ट्रिब्यूनल ने 11 जनवरी को इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नवंबर 2021 में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को शासन से जुड़े मुद्दों और भुगतान में चूक के कारण निलंबित कर दिया था। आरबीआई ने नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया था, जिन्होंने कंपनी को संभालने के लिए फरवरी 2022 में बोलियां आमंत्रित की थीं।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस कैपिटल पर 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। पहले चार आवेदकों ने समाधान योजना के साथ बोली लगाई थी। हालांकि, लेनदारों की समिति ने कम बोली मूल्यों के लिए सभी चार योजनाओं को खारिज कर दिया था। इसके बाद एक नई प्रक्रिया के तहत जून 2023 में हिंदुजा समूह के फर्म को समिति की ओर से 9,661 करोड़ रुपये की अग्रिम नकदी की बोली के लिए चुना गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।