एचडीएफसी बैंक ने नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन भनवाला को निदेशक नियुक्त किया
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भनवाला को अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। भनवाला की नियुक्ति 23 नवंबर, 2023 से तीन साल की अवधि के लिए की गई है।
एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने नाबार्ड के पूर्व अध्यक्ष हर्ष कुमार भानवाला को अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा निदेशक मंडल (बोर्ड) ने बैठक में पूर्व एचडीएफसी लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी वी. श्रीनिवास रंगन को 23 नवंबर, 2023 से तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।
बैंक ने बताया कि हर्ष कुमार भानवाला को 25 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी, 2027 तक यानी तीन साल के लिए अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। एचडीएफसी ने बताया कि दोनों ही नियुक्तियां शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं। गौरतलब है कि हर्ष कुमार भनवाला को दिसंबर, 2013 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। वे 18 दिसंबर, 2013 से 27 मई, 2020 तक नाबार्ड के अध्यक्ष थे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।