जीएसटी अधिकारियों ने 18 हजार करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी मामले पकड़े: वित्त मंत्रालय

जीएसटी अधिकारियों ने 18 हजार करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी मामले पकड़े: वित्त मंत्रालय
WhatsApp Channel Join Now


जीएसटी अधिकारियों ने 18 हजार करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी मामले पकड़े: वित्त मंत्रालय


नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 में दिसंबर, 2023 तक 98 गिरफ्तारियों के साथ 18 हजार करोड़ रुपये से जुड़े 1,700 धोखाधड़ी वाले आईटीसी मामलों का पता लगाया है।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में एक अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर तक 18 हजार करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) मामलों का पता लगाया है। मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देशभर में सक्रिय फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने वाले गिरोहों और उनके मास्टरमाइंड की पहचान के साथ उन्हें पकड़ने पर विशेष जोर दिया है। इसके अलावा डीजीजीआई ने उन्नत तकनीकी उपकरणों की मदद से डेटा विश्लेषण कर इन मामलों को सुलझाया और कर चोरी का पता लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story