जीएसटी ने सात वर्ष में अप्रत्यक्ष कर पारिस्थितिकी तंत्र को बनाया लचीला

जीएसटी ने सात वर्ष में अप्रत्यक्ष कर पारिस्थितिकी तंत्र को बनाया लचीला
WhatsApp Channel Join Now
जीएसटी ने सात वर्ष में अप्रत्यक्ष कर पारिस्थितिकी तंत्र को बनाया लचीला


जीएसटी ने सात वर्ष में अप्रत्यक्ष कर पारिस्थितिकी तंत्र को बनाया लचीला


नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के आज सात वर्ष पूरे हो गए हैं। वित्त मंत्रालय ने सातवें जीएसटी दिवस का थीम सशक्त व्यापार समग्र विकास रखा है। इसको लोगो के द्वारा सटीक रूप से दर्शाया गया है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि जीएसटी के सात वर्ष पूरे हो गए हैं। जीएसटी ने 7 साल में अप्रत्यक्ष कर पारिस्थितिकी तंत्र को सुधार से लचीलेपन में बदल दिया। इसके साथ ही इसने करदाताओं, अन्य हितधारकों और आम जनता को लाभान्वित भी किया है।

उल्लेखनीय है कि जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को देशभर में लागू किया गया था। संसद की ओर से कराधान के लिए लागू किए गए नए कानून के जरिए भारत में नया कर सुधार किया गया। जीएसटी के जरिए वित्त वर्ष 2017-18 से वित्त वर्ष 2023-24 के बीच करीब 95.58 लाख करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story