नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.67 लाख करोड़ के पार

नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.67 लाख करोड़ के पार
WhatsApp Channel Join Now
नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.67 लाख करोड़ के पार


नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। नवंबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। पिछले महीने अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि सितंबर महीने में यह 1.63 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह 1,67,929 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले महीने अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। ये लगातार नौवां महीना है, जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है। हालांकि, पिछले महीने के मुकाबले जीएसटी संग्रह में 2 फीसदी की गिरावट रही है।

नवंबर में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,67,929 लाख करोड़ रुपये में से सीजीएसटी संग्रह 30,420 करोड़ रुपये है, जबकि एसजीएसटी संग्रह 38,226 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा नवंबर में आईजीएसटी संग्रह 87,009 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र किए गए ₹39,198 करोड़ सहित) और उपकर 12,274 करोड़ रुपये है (माल के आयात पर एकत्र 1,036 करोड़ रुपये सहित)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में छठी बार सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story