मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी विकास की गति जारी रहेगी: सीतारमण
नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर शानदार है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी विकास की गति जारी रहेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज के जीडीपी आंकड़ें में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.2 फीसदी और वित्त वर्ष 2023-24 की (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही के लिए 7.8 फीसदी की वृद्धि दर के साथ मजबूत आर्थिक विकास को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय जीडीपी वृद्धि दर दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।
सीतारमण ने कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि विनिर्माण क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2023-24 में 9.9 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, जो इस क्षेत्र के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सफलता को उजागर करती है। उन्होंने आगे कहा कहा कि कई उच्च आवृत्ति संकेतक ये संकेत देते हैं कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली और उत्साही बनी हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी भारत की विकास गति जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।