जीवाश्म ईंधन का उत्पादन बढ़ने से कोयला क्षेत्र में भारी वृद्धि : केंद्र
नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। सितंबर में जीवाश्म ईंधन का उत्पादन बढ़ने से कोयला क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। इस दौरान कोयला क्षेत्र में 16.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। कोयला क्षेत्र का सूचकांक 148.1 अंक पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 127.5 अंक था।
कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सितंबर 2023 में कोयले का उत्पादन बढ़कर 6.72 करोड़ टन हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 5.80 करोड़ टन था। मंत्रालय ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सितंबर 2023 के लिए जारी आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक के हवाले से कहा कि कोयला क्षेत्र का सूचकांक सालाना आधार पर 16.1 फीसदी वृद्धि के साथ 148.1 अंक पर पहुंच गया है।
मंत्रालय ने कहा कि अगस्त 2023 को छोड़कर यह पिछले 14 महीने की सर्वाधिक वृद्धि है। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सितंबर माह में 8.1 फीसदी (अस्थायी) की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। मंत्रालय के ये प्रयास आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप हैं, जो राष्ट्र की प्रगति में योगदान कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।