जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने रेजियो कैलाब्रिया का दौरे करेंगे गोयल

WhatsApp Channel Join Now
जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने रेजियो कैलाब्रिया का दौरे करेंगे गोयल


जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने रेजियो कैलाब्रिया का दौरे करेंगे गोयल


-गोयल 16 और 17 जुलाई को इटली के रेजियो कैलाब्रिया का करेंगे दौरा

-इससे पहले वे 14-15 जुलाई को स्विट्जरलैंड की बैठकों में होंगे शामिल

नई दिल्‍ली, 13 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए 16-17 जुलाई को इटली के रेजियो कैलाब्रिया का दौरा करेंगे। इससे पहले गोयल 14 और 15 जुलाई को स्विट्जरलैंड में अपने समकक्षों के साथ व्यापारिक और आधिकारिक बैठकों में शामिल होंगे।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री गाेयल 16 और 17 जुलाई को इटली के रेजियो कैलाब्रिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान गोयल जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में भाग लेंगे। अपने यात्रा के दौरान गोयल जी-7 देशों और अन्य भाग लेने वाले देशों के व्यापार मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे, जिससे वैश्विक व्यापार और निवेश साझेदारी के लिए भारत की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री अपने इटली दौरे से पहले 14-15 जुलाई को स्विट्जरलैंड में अपने समकक्षों के साथ व्यापारिक और आधिकारिक बैठकों में भाग लेने के लिए मौजूद रहेंगे। ये बैठक यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) के कार्यान्वयन और ईएफटीए द्वारा की गई 100 बिलियन यूएस डॉलर की निवेश प्रतिबद्धताओं के लिए रोडमैप तैयार करने पर केंद्रित होगी। गोयल के इस दौरे का उद्देश्य भारत और स्विट्जरलैंड के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापक साझेदारी को और मजबूत करना, गहरे आर्थिक संबंधों और आपसी विकास को बढ़ावा देना है।

उल्‍लेखनीय है‍ कि भारत का दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना इसकी गतिशील आर्थिक स्थिति और मजबूत विकास क्षमता का प्रमाण है। इन उच्च-स्तरीय बैठकों में पीयूष गोयल की भागीदारी भारत की आर्थिक कूटनीति को आगे बढ़ाएगी, जिससे वैश्विक मंच पर देश के हितों को बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story