गोयल भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता वार्ता के लिए 8-9 जनवरी को ब्रसेल्स जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
गोयल भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता वार्ता के लिए 8-9 जनवरी को ब्रसेल्स जाएंगे


गोयल भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता वार्ता के लिए 8-9 जनवरी को ब्रसेल्स जाएंगे


नई दिल्‍ली, 06 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 8-9 जनवरी को एक महत्वपूर्ण दो-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ब्रसेल्स जाने वाले हैं। यह यात्रा नई दिल्ली और ब्रसेल्स के बीच बढ़ते राजनयिक और तकनीकी संबंधों को दिखाती है, जो भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम का संकेत है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि ये बातचीत भारत-यूरोपीय संघ के आर्थिक संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ पर हो रही है। नौ साल से ज्‍यादा के ब्रेक के बाद जून 2022 में इन बातचीत को बड़े पैमाने पर फिर से शुरू किया गया, जो आर्थिक इंटीग्रेशन को गहरा करने के लिए आपसी कमिटमेंट को दिखाता है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि फिर से वार्ता शुरू होने के बाद से दोनों पक्षों ने 14 राउंड की जोरदार बातचीत और मंत्री स्तर पर कई हाई लेवल वार्ता की हैं, जिसमें सबसे ताजा बातचीत दिसंबर 2025 में हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story