गोयल ने सिलिकॉन वैली के उद्यमियों से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई बात
नई दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को, 16 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अमेरिकी दौरे के तीसरे दिन सिलिकॉन वैली के भारतीय मूल के उद्यमियों के साथ मुलाकात की। गोयल ने इस मुलाकात के दौरान उद्यम पूंजीपतियों (वीसी) के साथ अहम मुद्दों पर बातचीत की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक वाणिज्य मंत्री ने बातचीत में शामिल प्रतिनिधियों को अपने विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। पीयूष गोयल ने दुनियाभर के निवेशकों के लिए भारत को एक बेहतर निवेश गंतव्य बनाने पर भी चर्चा की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने भारतीय स्टार्टअप ईको-सिस्टम के बारे में अपने विचार साझा करते हुए उद्यमियों और उद्यम पूंजीपतियों से कहा कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण और उभरते तकनीकी क्षेत्रों में काम कर रहे भारत के युवाओं की मदद करें और इसमें अपना योगदान दें। इसके बाद पीयूष गोयल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रमुख शिक्षाविदों के साथ एक गोलमेज चर्चा में भाग लिया।
इससे पहले वाणिज्य मंत्री ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं अध्यक्ष संजय मेहरोत्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत में बढ़ते सेमीकंडक्टर क्षेत्र में व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की। इसके अलावा गोयल ने यूट्यूब इंक के सीईओ नील मोहन के साथ अलग द्विपक्षीय बैठक की।
इन द्विपक्षीय बैठकों में गोयल ने भारत में इन कंपनियों की उपस्थिति के संदर्भ में उनकी संभावनाओं पर बातचीत की और भारतीय बाजारों तक उनकी पहुंच बनाने में समर्थन देने का प्रस्ताव दिया। गौरतलब है कि वाणिज्य मंत्री इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए सैन फ्रांसिस्को में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।