पीयूष गोयल ने लोगों से की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
पीयूष गोयल ने लोगों से की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील


पीयूष गोयल ने लोगों से की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील


नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोगों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की है। गोयल ने जनता से देश में बने सामान खरीदने और केंद्र सरकार की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा देने की अपील की।

वाणिज्य मंत्री ने गुरुवार को ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल पर वाणिज्य भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना यानी ‘लोकल’ के लिए ‘वोकल’ होने की खुशी हम सभी में है। गोयल ने कहा कि हम देश में बने सामानों को प्रोत्साहित करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी अपने छोटे दुकानदारों, फेरीवालों और छोटा सामान बनाने वाले लोगों का समर्थन करने को प्रतिबद्ध हैं। दरअसल देश में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने वाला एक वीडियो इसी हफ्ते साझा किया है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ आंदोलन पूरे देश में गति पकड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story