भारत निवेशकों के लिए वैश्विक रूप से एक उज्ज्वल देश : पीयूष गोयल

भारत निवेशकों के लिए वैश्विक रूप से एक उज्ज्वल देश : पीयूष गोयल
WhatsApp Channel Join Now
भारत निवेशकों के लिए वैश्विक रूप से एक उज्ज्वल देश : पीयूष गोयल


नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के बहरीन चैप्टर को संबोधित किया। गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि 30 साल से कम उम्र की आबादी के प्रयासों से 30 साल से कम समय में अर्थव्यवस्था में 30 ट्रिलियन डॉलर जोड़ने का हमारा सपना है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीयूष गोयल ने आईसीएआई के बहरीन चैप्टर को संबोधित किया। मंत्री ने कहा कि भारत निवेशकों के लिए वैश्विक रूप से एक उज्ज्वल स्थान है, जहां हमारा बाजार पूंजीकरण दो दिन पहले ही 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। आज भारत विश्व के साथ आत्मविश्वास और अद्वितीय, अदम्य आत्मविश्वास की भावना के साथ सहयोग कर रहा है, न कि अहंकार के साथ।

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जहां बंदरगाह क्षमता 10 वर्षों में दोगुनी हो गई है। वाणिज्यिक हवाई अड्डे पिछले नौ वर्षों में 74 से दोगुना होकर 150 हो गए हैं, जिसके अगले पांच साल में बढ़कर 225 होने की उम्मीद है। आधुनिक उच्च गुणवत्ता वाले रेलवे और राजमार्गों के बड़े नेटवर्क की सहायता के लिए 140 नए अंतर्देशीय जलमार्ग शुरू किए गए हैं। जो सुंदर अवसंरचना हम दुनिया के अन्य हिस्सों में देखते हैं, उसका निर्माण अब भारत में भी किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story