'मेरा बिल मेरा अधिकार' जीएसटी लकी ड्रॉ योजना लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
'मेरा बिल मेरा अधिकार' जीएसटी लकी ड्रॉ योजना लॉन्च


'मेरा बिल मेरा अधिकार' जीएसटी लकी ड्रॉ योजना लॉन्च


'मेरा बिल मेरा अधिकार' जीएसटी लकी ड्रॉ योजना लॉन्च


नई दिल्ली, 01 सितंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं में हर खरीददारी पर जीएसटी बिल लेने की आदत विकसित करने के लिए एक सितंबर से छह राज्यों में 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना को आज गुरुग्राम में लॉन्च कर दिया। इस योजना के तहत 200 रुपये के जीएसटी बिल से आप हर महीने 10 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं। हर तीन महीने पर बंपर लकी ड्रॉ में एक करोड़ रुपये का इनाम जीतने का मौका मिलेगा।

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को इसकी लॉन्चिंग पर कहा कि ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ जीएसटी लकी ड्रॉ योजना को छह राज्यों में पायलट आधार पर शुरू किया जा रहा है। इस योजना के पुरस्कार राशि में केंद्र तथा राज्य समान रूप से योगदान करेंगे। ये योजना छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, गुजरात, हरियाणा और पुडुचेरी, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में लागू हो गया है, जो अगले 12 महीनों तक चलेगा।

सरकार इस योजना में लकी-ड्रॉ के जरिए हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी। चुने गए सभी लोगों को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इनमें से 10 ऐसे लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें 10-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा हर तीन महीने पर बंपर-ड्रॉ भी निकलेगा, जिसमें दो लोगों को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। हालांकि, 3 महीने वाली स्कीम केवल व्यापारियों के लिए है।

इस योजना में भाग लेने के लिए आपको 'मेरा बिल मेरा अधिकार' मोबाइल ऐप इन्स्टॉल करना होगा। इसमें लॉगिन करने के बाद पिछले एक महीने की खरीदारी पर मिले 200 रुपये से ज्यादा मूल्य के जीएसटी बिल की कॉपी ‘web.merabill.gst.gov.in’ पर अपलोड करके इसमें आप भाग ले सकते हैं। इस योजना के तहत आप एक महीने में अधिकतम 25 जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।

सरकार ने 'मेरा बिल, मेरा अधिकार' योजना के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 में पुरस्कार राशि के लिए 30 करोड़ रुपये का कोष तय किया है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सभी वस्तुओं की खरीदारी का बिल लेने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। योजना का उद्देश्य आम जनता के व्यवहार में और समाज में सांस्कृतिक परिवर्तन लाना है ताकि लोग चीजें खरीदने पर बिल लेने को अपना अधिकार समझें।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story