सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण के रूप में 72,961 करोड़ रुपये किए जारी

WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण के रूप में 72,961 करोड़ रुपये किए जारी


-वित्त मंत्रालय ने 28 राज्यों को नवंबर के लिए 72,961.21 करोड़ रुपये जारी किया

नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने राज्यों को तोहफा दिया है। सरकार ने टैक्स में राज्यों की हिस्सेदारी समय से तीन दिन पहले ही जारी कर दिया है। सरकार ने नवंबर, 2023 के लिए 28 राज्यों को 72,961.21 करोड़ रुपये कर हस्तांतरण पर अपनी मुहर लगा दी है।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि 28 राज्यों को नवंबर महीने के लिए कुल 72,961.21 करोड़ रुपये कर हस्तांतरण जारी किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक सरकार के इस फैसले के चलते राज्य सरकारें दिवाली से पहले समय पर लाभार्थियों और कर्मचारियों को भुगतान कर सकेंगे।

मंत्रालय के मुताबिक 28 राज्यों को जारी कुल 72,961.21 करोड़ रुपये में उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 13088.51 करोड़ रुपये जारी किया गया है। इसके बाद क्रमश: बिहार को 7338.44 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 5727.44 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल को 5488.88 करोड़ रुपये जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान को 4396.64 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 4608.96 करोड़ रुपये और कर्नाटक को 2660.88 करोड़ रुपये जारी किया गया है। वित्त मंत्रालय ने इसी तरह अन्य राज्यों को कर में उनकी हिस्सेदारी का हस्तांतरण किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story