सरकार को बीपीसीएल से लाभांश के रूप में मिले 2413 करोड़ रुपये

सरकार को बीपीसीएल से लाभांश के रूप में मिले 2413 करोड़ रुपये
WhatsApp Channel Join Now
सरकार को बीपीसीएल से लाभांश के रूप में मिले 2413 करोड़ रुपये


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से लाभांश किश्त के रूप में लगभग 2,413 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

वित्त मंत्रालय के तहत निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में बीपीसीएल से लगभग 2,413 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

दीपम सचिव के मुताबिक एक दिन पहले गुरुवार को सरकार को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) से लाभांश के रूप में लगभग 832 करोड़ रुपये मिले। इससे पिछले पिछले हफ्ते सरकार को लाभांश किश्त के रूप में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड से क्रमशः लगभग 262 करोड़ रुपये और 120 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की तीसरी सबसे बडी़ एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। बीपीसीएल को सरकार से महारत्न का दर्जा प्राप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story