केंद्र ने ‘विवाद से विश्वास 2.0’ योजना की तारीख एक अक्टूबर अधिसूचित की

WhatsApp Channel Join Now
केंद्र ने ‘विवाद से विश्वास 2.0’ योजना की तारीख एक अक्टूबर अधिसूचित की


केंद्र ने ‘विवाद से विश्वास 2.0’ योजना की तारीख एक अक्टूबर अधिसूचित की


नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार 1 अक्टूबर से प्रत्‍यक्ष कर विवाद समाधान योजना ‘विवाद से विश्वास 2.0’ की शुरुआत करेगी। इसकी घोषणा जुलाई में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 में लंबित कुछ आयकर विवादों के समाधान के लिए की गई थी।

वित्त मंत्रालय ने जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘केंद्र सरकार प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना 2024 को लागू करने की तारीख 1 अक्टूबर, 2024 तय करती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार करों को सरल बनाने, करदाता सेवाओं में सुधार करने, कर निश्चितता प्रदान करने और राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ मुकदमेबाजी को कम करने के अपने प्रयास को जारी रखेगी।

उल्‍लेखनीय है क करीब 35 लाख करोड़ रुपये की 2.7 करोड़ प्रत्यक्ष कर मांगों पर विभिन्न कानूनी मंचों पर विवाद जारी है। केंद्र सरकार प्रत्यक्ष करों के तहत लंबित मामलों के लिए ‘विवाद से विश्वास’ योजना का पहला चरण 2020 में लेकर आई थी। इस योजना से करीब एक लाख करदाताओं ने लाभ उठाया और सरकार को करीब 75 हजार करोड़ रुपये का टैक्‍स हासिल हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story