सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें 0.20 फीसदी बढ़ाई

सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें 0.20 फीसदी बढ़ाई
WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें 0.20 फीसदी बढ़ाई


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को नये साल का तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में 0.20 फीसदी और तीन साल की सावधि जमा योजना की ब्याज दर में 0.10 फीसदी बढ़ोत्तरी की है। हालांकि, अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें पहले की तरह बनी रहेंगी।

वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी परिपत्र के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर ब्याज दर मौजूदा आठ फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दी गई। वहीं, तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर मौजूदा सात फीसदी से बढ़कर 7.1 फीसदी कर दी गई है। हालांकि, पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी और बचत जमा पर ब्याज दर चार फीसदी पर यथावत रखी गई हैं।

इसी तरह किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है। इसकी परिपक्वता अवधि 115 महीना है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर एक जनवरी से 31 मार्च 2024 के लिए 7.7 फीसदी पर यथावत रखी गई है। इसके अलावा मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह निवेशकों के लिए 7.4 फीसदी होगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं पर देय ब्याज दरों को अधिसूचित करती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मई, 2022 के बाद नीतिगत रेपो दर को 2.5 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था, जिससे बैंकों को भी जमा पर ब्याज दरें बढ़ानी पड़ी हैं। हालांकि, आरबीआई ने इस साल फरवरी से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की लगातार पांच बैठकों में नीति दर रेपो रेट को यथावत रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story