सरकार ने आगामी केंद्रीय बजट पर जनता से मांगे सुझाव

WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने आगामी केंद्रीय बजट पर जनता से मांगे सुझाव


नई दिल्‍ली, 20 दिसंबर (हि.स)। केंद्रीय बजट 2026-27 को आकार देने से पहले सरकार ने आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। केंद्र ने यह कदम देश के लिए नए नियम और योजनाएं बनाने में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य उठाया है। इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं।

सरकार ने MyGovIndia पर लिखा, जनता की राय से बजट का निर्माण। केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए अपने सुझाव साझा करें और समावेशी विकास और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियों में योगदान दें। इसमें आगे लिखा है, https://mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-union-budget-2026-2027/ अपने सुझाव शेयर करें।

सरकार ने लिखे इस संदेश में सभी को MyGovIndia वेबसाइट पर जाकर अगले वित्‍त वर्ष के लिए केंद्रीय बजट में किन बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, इस पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आप अपने सुझाव को #UnionBudget@FinMinIndia के साथ पोस्‍ट कर सकते हैं।

सरकार ने केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए आम जनता से सुझाव मांगे हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि देश के लिए नए नियम और योजनाएं बनाने में मदद मिल सके। MyGovIndia के एक पोस्ट के अनुसार सरकार ने लोगों को इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।

पिछले महीने वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के तहत नई दिल्ली में पूर्व-बजट परामर्श के लिए बैठकों के कई दौर पूरे किए। सीतारमण ने इस शृंखला की शुरुआत प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ परामर्श से की। इसके बाद किसान संघ के प्रतिनिधियों और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ परामर्श किया, जिसके बाद के बैठकों में एमएसएमई, पूंजी बाजार, स्टार्टअप, विनिर्माण, बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र, और अंत में ट्रेड यूनियन और श्रमिक संगठनों के हितधारकों को शामिल किया गया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story