सरकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक के एमडी का कार्यकाल बढ़ाया
नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशकों (एमडी) के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
सूत्रों ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बीओएम के एमडी और सीईओ ए. एस राजीव के कार्यकाल को उनकी सेवानिवृत्ति तक छह महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ एम वी. राव का कार्यकाल भी 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने ए. एस राजीव को 2018 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एमडी और सीईओ नियुक्त किया था। वहीं, एम वी. राव ने 2021 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में अपना कार्यभार संभाला था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।