सरकार ने रजनीश कर्नाटक को बीओआई का एमडी नियुक्त किया

WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने रजनीश कर्नाटक को बीओआई का एमडी नियुक्त किया


सरकार ने रजनीश कर्नाटक को बीओआई का एमडी नियुक्त किया


-बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक देवदत्त चंद एमडी नियुक्त

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने रजनीश कर्नाटक को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का प्रबंध निदेशक और देवदत्त चंद को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का प्रमुख नियुक्त किया है। दोनों नियुक्तियों की अधिसूचना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद आई है।

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक रजनीश कर्नाटक को सरकार ने 3 साल के लिए बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। रजनीश कर्नाटक ने अतनु कुमार दास की जगह ली है, जिन्होंने इस साल जनवरी में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया।

डीएफएस ने एक अलग जारी अधिसूचना में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा कार्यकारी निदेशक देवदत्त चंद को 3 साल के लिए बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान प्रबंध निदेशक संजीव चड्ढा के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद एक जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story