केंद्र का लक्ष्य भारत को मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विसेज के लिए आकर्ष गंतव्य बनाना : सीतारमण
अहमदाबाद/नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने भारत को मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विसेज के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए नीतियां तैयार की हैं। सीतारमण ने कहा कि न केवल घरेलू बाजार के लिए बल्कि निर्यात के लिए भी उत्पादन करने पर सरकार का जोर है।
सीतारमण ने गुजरात के अहमदाबाद में '2047 में भारतीय अर्थव्यवस्था के पूर्वानुमान पर संवाद' कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिए नीतियां बनाई गई हैं। हम चाहते हैं कि विनिर्माता और निवेशक न केवल भारत के लिए, बल्कि यहां से निर्यात करने के लिए भी आएं और उत्पादन करें। हम नीतियों के माध्यम से विनिर्माताओं और निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे।
वित्त मंत्री ने मुद्रास्फीति पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार के तहत एक महीने को छोड़कर यह कभी भी सहनशील सीमा को पार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में थी जबकि मुद्रास्फीति दोहरे अंकों में थी। रोजगार के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के आंकड़ों में कमी है, लेकिन केंद्र सरकार की पहल से लाखों लोगों को रोजगार मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।