हवाई किराये की समीक्षा करेगी सरकार: राममोहन नायडू

हवाई किराये की समीक्षा करेगी सरकार: राममोहन नायडू
WhatsApp Channel Join Now
हवाई किराये की समीक्षा करेगी सरकार: राममोहन नायडू


नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। तेलुगु देशम पार्टी कोटे से मंत्री बने किंजरपु राममोहन नायडू ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।

कार्यभार संभालने के बाद नायडू ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सरकार हवाई यात्रा किराये की समीक्षा करेगी। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। मेरा पूरा इरादा यह सुनिश्चित करना है कि हवाई यात्रा आम आदमी के लिए सुलभ हो। इसे हकीकत बनाने के लिए किराया सस्ती होनी चाहिए। मेरी प्राथमिकता हवाई किराया को कम करना होगा।

उल्लेखनीय है कि देश के विमानन क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है, लेकिन घरेलू वाहकों को वैश्विक आपूर्ति शृंखला से जुड़े व्यवधानों से जूझना पड़ता है, जिससे हवाई किराया में वृद्धि होती है। हालांकि, देश के एयरलाइन कंपनियों ने नए विमान का ऑर्डर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story