गोल्डमैन सैक्स ने जीडीपी वृद्धि दर 6.2 फीसदी रहने का जताया अनुमान

गोल्डमैन सैक्स ने जीडीपी वृद्धि दर 6.2 फीसदी रहने का जताया अनुमान
WhatsApp Channel Join Now
गोल्डमैन सैक्स ने जीडीपी वृद्धि दर 6.2 फीसदी रहने का जताया अनुमान


नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर मामूली गिरावट के साथ 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

गोल्डमैन सैक्स ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर मामूली गिरावट के साथ 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले अमेरिकी फर्म ने जीडीपी वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने आगामी वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 6.2 फीसदी से बढ़ कर 6.5 फीसदी रहने की संभावना जताई है।

अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अगला कैलेंडर वर्ष दो हिस्सों का होगा, जिसमें आगामी आम चुनाव से पहले सरकारी खर्च वृद्धि का मुख्य चालक होगा, जबकि चुनाव के बाद यह निवेश वृद्धि में खासकर निजी क्षेत्र से फिर से तेजी लाएगा। गोल्डमैन सैक्स ने संभावना जताई है कि प्रमुख उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सीपीआई आधारित महंगाई दर 2024 में 5.1 फीसदी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story