सोने का भाव 1,025 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम

WhatsApp Channel Join Now
सोने का भाव 1,025 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम


सोने का भाव 1,025 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम


नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,025 रुपये उछलकर 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,810 रुपये की तेजी के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,025 रुपये की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। उन्होंने कहा कि सोना अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

अरोड़ा ने कहा कि चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये की तेजी के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,027 डॉलर प्रति औंस हो गया है जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 24.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में सोना का भाव करीब 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम था। इस तरह छह महीने में सोने में निवेश करने वालों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। सोने की कीमत में आई इस तेजी का एक कारण ग्लोबल मंदी की आशंका है, जिससे इसकी डिमांड में तेजी आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story