डॉलर की तेजी से लुढ़का सोना, 0.70 प्रतिशत टूट कर 2,200 हजार डॉलर से नीचे आया

डॉलर की तेजी से लुढ़का सोना, 0.70 प्रतिशत टूट कर 2,200 हजार डॉलर से नीचे आया
WhatsApp Channel Join Now
डॉलर की तेजी से लुढ़का सोना, 0.70 प्रतिशत टूट कर 2,200 हजार डॉलर से नीचे आया


- भारतीय बाजारों में सोने में तेजी आने की संभावना

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। डॉलर इंडेक्स में तेजी आने की वजह से वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में सोने की कीमत में आज गिरावट का रुख नजर आया। इसके पहले गुरुवार को ही सोना 2,200 डॉलर के स्तर को पार करने में सफल रहा था। आज हाजिर होने की कीमत 0.70 प्रतिशत टूट कर 2,166.47 प्रति औंस के स्तर पर तक लुढ़क गई। इसी तरह इस गोल्ड फ्यूचर्स में भी सोना 0.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,168 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का संकेत दिए जाने के कारण सोना गुरुवार को ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा था लेकिन डॉलर इंडेक्स की तेजी ने सोने की मजबूती पर नेगेटिव असर डाला है। जानकारों का मानना है कि कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद तेज करने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा पॉजिटिव संकेत दिए जाने के कारण सोना जरूरत से अधिक खरीद वाली श्रेणी में पहुंच गया है। इसी वजह से शॉर्ट टर्म में सोने की कीमत में कुछ नरमी भी आ सकती है।

वर्ल्ड गोल्ड मार्केट के ट्रेंड के विपरीत घरेलू सराफा बाजार में सोना की कीमत में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। बुलियन मार्केट के एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक सोने के कारोबारी इस समय अक्षय तृतीया के लिए स्टॉक जमा करने में लगे हुए हैं। कारोबारियों को फेस्टिव सीजन के दौरान सोने की खरीद में तेजी आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान अक्षय तृतीया, शादी के मुहूर्त और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहार की वजह से सोने के कारोबार में 10 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। मयंक मोहन के अनुसार 2023-24 की आखिरी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2024 के बीच वैश्विक और घरेलू कई वजहों से सोने के कारोबार की वृद्धि दर लगभग स्थिर रही है। आने वाले दिनों में सोने के कारोबार की वृद्धि दर में तेजी आने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जाएगा। इसी तरह मई के दूसरे सप्ताह में अक्षय तृतीया का त्योहार है। अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है। भारत में धनतेरस के बाद सबसे अधिक सोने की खरीदारी अक्षय तृतीया के दिन ही की जाती है। इसके साथ ही अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद शादी का सीजन भी शुरू हो जाएगा। इन वजहों से सोने के कारोबारियों को उम्मीद है कि सर्राफा बाजार में सोने की खरीदारी में तेजी आएगी, जिसके कारण सोना नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story