सर्राफा बाजार में रही गिरावट, सोना 100 रुपये टूटा, चांदी 400 रुपये फिसली
नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सर्राफा बाजार में गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 100 रुपये टूटकर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में कारोबार के दौरान चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 75 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,031 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर कम है। चांदी भी गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर थी जबकि पिछले सत्र में यह 22.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।