गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर ने आमंत्रित किए अभिरुचि पत्र
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अदालत की ओर से नियुक्त समाधान पेशेवर ने इच्छुक कंपनियों से अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।
एयरलाइन के लिए नियुक्त समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने सोमवार को एक सार्वजनिक सूचना में इसकी जानकारी दी। गो फर्स्ट में रुचि दिखाने वालों से 9 अगस्त, 2023 तक ईओआई मांगे गए हैं। पात्र संभावित आवेदकों की सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी।
गो फर्स्ट एयरलाइन ने गत दो मई को वित्तीय संकट का हवाला देते हुए अपना परिचालन बंद करने और स्वैच्छिक रूप से कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी दी थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने 10 मई को कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी देते हुए समाधान पेशेवर नियुक्त किया था।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट की वजह से अपना परिचालन बंद कर चुकी गो फर्स्ट एयरलाइन के करीब 4,200 कर्मचारी हैं। कंपनी पर लगभग 11,463 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।