वित्तीय संकट के कारण गो फर्स्ट की उड़ानें दो दिनों के लिए निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
वित्तीय संकट के कारण गो फर्स्ट की उड़ानें दो दिनों के लिए निलंबित


नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। देश में सस्ती विमान सर्विस देने वाली कंपनी गो फर्स्ट ने दो दिनों के लिए अपनी बुकिंग बंद कर दी है। गो फर्स्ट एयरलाइन नकदी के गंभीर संकट के कारण 03 और 04 मई को अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखेगी।

वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट के प्रमुख कौशिक खोना ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने 03 और 04 मई को अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखा है। उसके बाद उड़ानों का परिचालन फिर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया है।

कौशिक खोना ने कहा कि एयरलाइन ने सरकार को इन घटनाक्रमों की जानकारी दे दी है। साथ ही वह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने जा रही है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन को प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने से अपने बेड़े के आधे से अधिक 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है। इसकी वजह से एयरलाइन के समक्ष नकदी का संकट पैदा हो गया है।

गौरतलब है कि गो फर्स्ट के कर्मचारियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story