ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

WhatsApp Channel Join Now
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार


ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस की छुट्टी के बाद आज ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। वहीं एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 288.75 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 48,731.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,938.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.22 प्रतिशत उछल कर 23,613.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वही डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 48,753.01 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,889.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 128.43 अंक यानी 0.53 प्रतिशत उछल कर 24,412.40 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत सीएसी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,105 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के नौ बाजार में से पांच के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि तीन सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। वही इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई हलचल नहीं है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,140.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत टूट कर 1,260.80 के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,952.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 467.21 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,875 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,129.51 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 139.57 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,511.55 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 0.17 प्रतिशत उछल कर 25,818.93 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 4,638.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story