चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 7.6 फीसदी रही जीडीपी
नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7.6 फीसदी रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6.2 फीसदी रही थी। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही में यह 7.8 फीसदी पर थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.6 फीसदी रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 6.2 फीसदी रही थी।
मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी 41.74 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 38.78 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.6 फीसदी ज़्यादा है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ज्यादातर रेटिंग एजेंसियों ने जीडीपी वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।