एसबीआई ने 2024-25 में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया 

WhatsApp Channel Join Now
एसबीआई ने 2024-25 में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया 


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है, जो एक दिन पहले जारी सरकार के 6.4 फीसदी के अनुमान से थोड़ा कम है।

एसबीआई ने बुधवार को जारी एक शोध रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करने वाली कई चुनौतियों के कारण जीडीपी का 'नीचे की ओर झुकाव' होगा। एसबीआई के जीडीपी का अनुमान राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के चालू वित्त वर्ष में देखी गई 6.4 फीसदी वृद्धि के नवीनतम अनुमान से भी कम है, जो चार साल का निचला स्तर है।

इससे एक दिन पहले ही राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.4 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है। एनएसओ की रिपोर्ट में विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन और कमजोर निवेश के कारण चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर धीमी होने की बात कही गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story