गेल गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतें घटाईं, नई दरें लागू

WhatsApp Channel Join Now
गेल गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतें घटाईं, नई दरें लागू


नई दिल्‍ली, 01 जनवरी (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के बाद गेल गैस लिमिटेड ने गुरुवार को घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) और संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमतों में क्रमशः 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर और एक रुपये प्रति किलो की कटौती की है। नई दरें आज से प्रभावी हो गई है।

गेल इंडिया लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी गेल गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि गैस की नई दरें आज से उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में लागू हो गई हैं। कंपनी ने बताया क‍ि एक जनवरी से यह संशोधित शुल्क ढांचा प्रभावी होने से गैस का परिवहन सस्ता और सरल हो जाएगा।

कंपनी के एक अधिकारी ने जारी बयान में कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय और नियामक पीएनजीआरबी लगातार प्रगतिशील नीतिगत उपाय लागू कर रहे हैं, जो सीएनजी और घरेलू पीएनजी बाजार के विकास के लिए अनुकूल और वित्तीय रूप से स्थायी माहौल तैयार कर रहे हैं। पीएनजीआरबी ने 16 दिसंबर को प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए युक्तिसंगत शुल्क संरचना की घोषणा की थी। गैस कीमतों में कटौती का यह कदम पाइपलाइन शुल्क में हाल ही में किए गए समायोजन के बाद उठाया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी शहरी गैस वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली और एनसीआर में घरेलू पीएनजी की कीमतों में 0.70 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की कटौती की थी। इससे पहले थिंक गैस ने सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलो और पीएनजी में पांच रुपये प्रति क्यूबिक मीटर तक की कटौती की घोषणा की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story