जी. किशन रेड्डी ने कोयला और खान मंत्रालय की पहली समीक्षा बैठक की
नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपने प्रभार वाले दोनों मंत्रालयों का दायित्व संभालने के बाद शुक्रवार को पहली समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे भी मौजूद थे। बैठक के दौरान मंत्रालय का अवलोकन प्रस्तुत किया गया।
मंत्रालय के मुताबिक बैठक में खान मंत्रालय की उपलब्धियों और दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में स्वचालन, नवाचार, स्थिरता और खनन क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों को लागू करने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।