ब्रिटेन में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद एफटीए पर प्रगति संभव : गोयल
मुंबई, 29 जून (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को उम्मीद जताई कि ब्रिटेन में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद उसके साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत आगे बढ़ेगी। दरअसल ब्रिटेन में चार जुलाई को आम चुनाव होने हैं।
गोयल ने यहां एक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन में चुनाव परिणाम चाहे जो भी हों, हम आशा करते हैं कि नई सरकार आने के बाद दोनों देशों के बीच एफटीए पर प्रगति होगी। इससे पहले वाणिज्य मंत्री ने कहा कि चालु वित्त वर्ष 2024-25 में वस्तुओं, सेवाओं का निर्यात 800 अरब डॉलर से अधिक होने का भरोसा है।
गोयल ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद चालू वित्त वर्ष में भारत का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात अपने लक्ष्य को हासिल करेगा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में देश का निर्यात 778.2 अरब डॉलर (वस्तुओं 437.1 अरब डॉलर और सेवाओं 341 अरब डॉलर) रहा था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उम्मीद है कि इस वर्ष ऐतिहासिक निर्यात का वर्ष होने वाला है।
उल्लेखनीय है कि भारत-ब्रिटेन ने परस्पर आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनवरी, 2022 में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू की थी। दोनों देशों के बीच इस साल एफटीए को लेकर 14वें दौर की बातचीत बिना किसी प्रगति के समाप्त हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।