सितंबर में लिवाल की भूमिका में नजर आए विदेशी निवेशक, 27,856 करोड़ रुपये की खरीदारी की

WhatsApp Channel Join Now
सितंबर में लिवाल की भूमिका में नजर आए विदेशी निवेशक, 27,856 करोड़ रुपये की खरीदारी की


- बॉन्ड मार्केट में भी एफपीआई ने जम कर किया निवेश

नई दिल्ली, 15 सितंबर (हि.स.)। सितंबर के पहले पखवाड़े में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुद्ध लिवाल की भूमिका में नजर आए। 13 सितंबर को खत्म हुए दूसरे कारोबारी सप्ताह तक विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में 27,856 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार के मजबूत फंडामेंटल्स और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड घटने की उम्मीद की वजह से विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक जून के महीने से ही भारतीय बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। जून के पहले अप्रैल और मई के महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 34,252 करोड़ रुपये की निकासी की थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अगस्त के महीने में 7,320 करोड़ रुपये, जुलाई में 32,365 करोड़ रुपये और जून में 26,565 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इस साल जनवरी के महीने से लेकर अभी तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लिवाली और बिकवाली मिला कर भारतीय बाजार में कुल 70,737 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में तो जम कर निवेश किया ही है, देश के डेट या बॉन्ड मार्केट में भी जमकर निवेश किया है। सितंबर के पहले 2 सप्ताह के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने वॉलंटरी रिटेंशन रूट (वीआरआर) के जरिए बॉन्ड मार्केट में 7,525 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही फुली एक्सेसिबल रूट (एफएआर) के जरिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने नॉमिनेटेड गवर्नमेंट डेट सिक्योरिटीज में 14,805 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके पहले अगस्त में विदेशी निवेशकों ने बॉन्ड मार्केट में 17,960 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

--------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story