गुलाबी नगरी में चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो 22 दिसम्बर से, 'पिंक क्लब' बूथ के डिजाइन का जायजा लिया

WhatsApp Channel Join Now
गुलाबी नगरी में चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो 22 दिसम्बर से, 'पिंक क्लब' बूथ के डिजाइन का जायजा लिया


जयपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। अगले महीने गुलाबी नगरी जयपुर के जेईसीसी में चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 22 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

शो आयोजन समिति के सदस्यों ने 'पिंक क्लब' बूथ के डिजाइन का जायजा लिया, जो जेजेएस 2023 के लिए एक विशेष बी2बी ट्रेडर्स पवेलियन है। इस दौरान टीम जेजेएस ने बूथ के फर्नीचर और लेआउट विकल्पों की गुणवत्ता की जांच की और कुछ ऑनसाइट सुझाए गए बदलावों के साथ बूथ को अंतिम रूप दिया। पिंक क्लब इस वर्ष नए स्थान पर होगा और यह ज्यादा स्पेस के साथ हॉल 2 का हिस्सा होगा।

आयोजन स्थल जेईसीसी के दोनों हॉल, हॉल-1 और 2 पूरी तरह से भरे चुके हैं। मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि जिस प्रकार से बूथों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, इसलिए इस वर्ष जेजेएस 2023 सबसे व्यापक और सबसे उज्ज्वल होगा। समिति द्वारा परिकल्पित कई बदलाव निश्चित रूप से आगंतुकों के लिए बी2बी और बी2सी दोनों वर्गों में प्रोडक्ट ढूंढने में अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बना देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story