आरबीआई के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन का 92 साल की उम्र में निधन

आरबीआई के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन का 92 साल की उम्र में निधन
WhatsApp Channel Join Now
आरबीआई के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन का 92 साल की उम्र में निधन


नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 92 साल के थे। एस. वेंकटरमणन आरबीआई के 18वें गवर्नर थे। रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पूर्व वे कर्नाटक सरकार के वित्त सचिव और सलाहकार भी रह चुके थे।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर 92वर्षीय वेंकटरमणन कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। वेंकटरमणन 1990 से 1992 तक इस पद पर रहे। उन्होंने 1985 से 1989 तक वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है। उनके परिवार में उनकी दो बेटियां गिरिजा और सुधा हैं। उनकी बेटी गिरिजा वैद्यनाथन तमिलनाडु की पूर्व मुख्य सचिव रह चुकी हैं।

आरबीआई वेबसाइट के मुताबिक एस. वेंकटरमणन अपने कार्यकाल के दौरान वैश्विक मोर्चों पर कठिनाइयों का सामना किया। उनके प्रबंधन ने देश को भुगतान संतुलन के संकट से बाहर निकाला। वेंकटरमणन के कार्यकाल में भारत ने आईएमएफ के स्थिरीकरण कार्यक्रम को अपनाया, जहां रुपये का अवमूल्यन हुआ और आर्थिक सुधार कार्यक्रम शुरू किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story