देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.84 अरब डॉलर बढ़कर 700 अरब डॉलर के पार

WhatsApp Channel Join Now
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.84 अरब डॉलर बढ़कर 700 अरब डॉलर के पार


मुंबई, 04 जुलाई (हि.स)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जून को समाप्त हफ्ते में 4.84 अरब डॉलर बढ़कर 702.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.01 अरब डॉलर घटकर 697.93 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 27 जून को समाप्त हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.23 अरब डॉलर घटकर 84.5 अरब डॉलर रह गया।साथ ही विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 15.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.83 अरब डॉलर हो गया। केंद्रीय बैंक के अनुसार इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 17.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.62 अरब डॉलर हो गया। देश का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story