देश का विदेशी मुद्रा भंडार 689.23 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर पर
मुंबई/नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 5.25 अरब डॉलर बढ़कर 689.23 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.29 अरब डॉलर बढ़कर 683.99 अरब डॉलर हो गया था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि 6 सितंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.25 अरब डॉलर बढ़कर 689.23 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.11 अरब डॉलर बढ़कर 604.14 अरब डॉलर हो गईं है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य भी 12.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 61.99 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर बढ़कर 18.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत का आरक्षित भंडार 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।