विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.93 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.93 अरब डॉलर पर
WhatsApp Channel Join Now
विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.93 अरब डॉलर पर


नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.93 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 24 नवंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर उछलकर 597.93 अरब डॉलर रहा है। पिछले हफ्ते कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.07 अरब डॉलर बढ़कर 595.39 अरब डॉलर हो गया था। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.14 अरब डॉलर बढ़कर 528.53 अरब डॉलर हो गया।

आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 29.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.34 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.22 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.85 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में उछलकर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story