देश का विदेशी मुद्रा भंडार 39.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 687.19 अरब डॉलर पर पहुंचा
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स)। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद एक बार फिर सुधार देखने को मिला है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 09 जनवरी को समाप्त हफ्ते के दौरान 39.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 687.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते कुल विदेशी मुद्रा भंडार 9.81 अरब डॉलर घटकर 686.80 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को आंकड़ों में बताया कि 09 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.124 अरब डॉलर घटकर 550.866 अरब डॉलर रहीं। रिजर्व बैंक ने कहा कि इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.568 अरब डॉलर उछल कर 112.83 अरब डॉलर हो गया।
आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.739 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 1.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.758 अरब डॉलर रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

