सीतारमण ने कोयंबटूर में प्रधानमंत्री ऋण योजनाओं के तहत लोन किए वितरित

WhatsApp Channel Join Now
सीतारमण ने कोयंबटूर में प्रधानमंत्री ऋण योजनाओं के तहत लोन किए वितरित


कोयंबटूर/नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रधानमंत्री ऋण योजनाओं के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 3,748 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए।

सीतारमण ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को लोन बांटे। उन्होंने पीएम मुद्रा, स्टैंड-अप इंडिया, एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ), किसान क्रेडिट कार्ड (फसलें, पशुपालन और मत्स्य पालन), पीएमईजीपी, पीएमस्वनिधि आदि जैसी केंद्र सरकार की कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और मंजूरी पत्र सौंपे।

वित्त मंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट पर ट्विट कर दी जानकारी में बताया कि सीतारमण ने कोयंबटूर में एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 3,748 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों को हर प्रकार की सरकारी सहायता देने में प्राथमिकता दी जा रही है। इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने कोयंबटूर में सिडबी की नई शाखा का उद्घाटन किया और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story