फ्लाई91 के गोवा से लक्षद्वीप के बीच पहली उड़ान को सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

फ्लाई91 के गोवा से लक्षद्वीप के बीच पहली उड़ान को सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी
WhatsApp Channel Join Now
फ्लाई91 के गोवा से लक्षद्वीप के बीच पहली उड़ान को सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी


फ्लाई91 के गोवा से लक्षद्वीप के बीच पहली उड़ान को सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी


-कंपनी ने कहा- 18 मार्च से वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी फ्लाई91 एयरलाइन

नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। भारतीय विमानन क्षेत्र की नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाई91 ने गोवा के मोपा और लक्षद्वीप के आगाती के बीच मंगलवार को पहली सीधी उड़ान की शुरुआत की। इस फ्लाइट को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कंपनी ने ऐलान किया कि वह 18 मार्च को गोवा से बेंगलुरु और हैदराबाद को जोड़ने वाली उड़ानों के साथ वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करेगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां एक नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाई91 की मोपा (गोवा) और आगाती के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ और उद्घाटन किया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय एयरलाइन कंपनी फ्लाई91 ने कहा है कि वह 18 मार्च, 2024 से अपनी वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी ने बताया कि इसमें गोवा को बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने वाली उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा फ्लाई91 एयरलाइन बेंगलुरु और हैदराबाद से सिंधुदुर्ग के लिए उड़ानें भी संचालित करेगी।

उल्लेखनीय है कि फ्लाई91 एक क्षेत्रीय एयरलाइन कंपनी है। इस कंपनी का स्वामित्व जस्ट उडो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इसका लक्ष्य हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाना और टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ती मांग का फायदा उठाना है। कंपनी गोवा के मनोहर अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अपने घरेलू आधार के रूप में उपयोग करने वाली पहली भारतीय एयरलाइंस भी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story