वित्तीय प्रणाली मजबूत, बैंकों का कुल एनपीए 2.8 फीसदी पर आया: आरबीआई

वित्तीय प्रणाली मजबूत, बैंकों का कुल एनपीए 2.8 फीसदी पर आया: आरबीआई
WhatsApp Channel Join Now
वित्तीय प्रणाली मजबूत, बैंकों का कुल एनपीए 2.8 फीसदी पर आया: आरबीआई


मुंबई/नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली मजबूत एवं जुझारू बनी हुई है, क्योंकि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपीए) का अनुपात मार्च के अंत में कई साल के निचले स्तर 2.8 फीसदी पर आ गया है।

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को जून, 2024 की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का जीएनपीए अनुपात कई साल के निचले स्तर 2.8 फीसदी पर आ गया है, जबकि शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनएनपीए) अनुपात मार्च के अंत में 0.6 फीसदी रहा। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली मजबूत एवं जुझारू बनी हुई है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्तीय प्रणाली के सभी हितधारकों से संचालन व्यवस्था को ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ देने के लिए कहा है। केंद्रीय बैंक की छमाही वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) की प्रस्तावना में शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बीच मजबूत वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचे के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती दिखा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story