वित्तीय साक्षरता स्कूल और कॉलेज स्तर पर सिखाई जाए : सीतारमण
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेजों में वित्तीय साक्षरता के बारे में पढ़ाए जाने की वकालत की है। वित्त मंत्री तमिलनाडु के एक दिवसीय दौरे पर हैं।
सीतारमण ने यहां ए. एम. जैन कॉलेज में “नए दशक में बदलता भारत” विषय पर छात्रों के साथ संवाद के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि कहा कि छात्रों को वित्तीय साक्षरता के बारे में पढ़ाया जाना बहुत जरूरी है। इसे जल्द शुरू करना होगा। फिलहाल यह पाठ्यक्रम से बाहर पढ़ाया जा रहा है।
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आपके पास रिजर्व बैंक, सेबी जैसी संस्थाएं और कुछ राष्ट्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी भी हैं। यदि आप चाहें तो वित्तीय साक्षरता पाठ्यक्रम ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं, जो कुछ हफ़्तों तक चलते हैं। लेकिन इसे स्कूलों और कॉलेजों में पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए।
सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय रुपये में द्विपक्षीय कारोबार करने के लिए अफ्रीकी देशों, रूस और श्रीलंका से बात चल रही है। साथ ही उन्होंने कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल बढ़ने से नौकरियां खत्म होने के बारे में जताई जा रही आशंकाओं को नकार दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि यह कई क्षेत्रों में चुनौतियों से निपटने के लिए कुशल श्रमशक्ति के उभार का रास्ता खोलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।