नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत फेयरफैक्स के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किये गए

WhatsApp Channel Join Now
नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत फेयरफैक्स के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किये गए


नई दिल्ली, 27 जून (हि.स)। कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है। पूर्व जी-20 शेरपा अमिताभ कांत की आर्थिक विकास, नवाचार और सतत विकास में व्यापक विशेषज्ञता से भारत में कंपनी के दीर्घकालिक निवेश दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रेम वत्स ने कहा, हम अमिताभ कांत का हमारे फेयरफैक्स परिवार में स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं। उन्‍होंने कहा कि कांत भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, जिसकी परिणति ऐतिहासिक नई दिल्ली लीडर्स घोषणा के रूप में हुई। वत्‍स ने कहा कि नीति आयोग के सीईओ के रूप में वे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के पीछे एक प्रेरक शक्ति थे, जिसने भारत के कुछ सबसे वंचित क्षेत्रों का उत्थान किया।

फेयरफैक्स को उम्मीद है कि फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कॉरपोरेशन (फेयरफैक्स इंडिया) के लिए 2047 तक 'विकसित भारत' पहल में भाग लेने और लाभ उठाने के कई अवसर होंगे, जिसका उद्देश्य भारत को मौजूदा 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से 30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story