लगातार तीसरे महीने निर्यात घटा, अप्रैल में व्यापार घाटा 20 महीने के निचले स्तर पर

WhatsApp Channel Join Now
लगातार तीसरे महीने निर्यात घटा, अप्रैल में व्यापार घाटा 20 महीने के निचले स्तर पर


लगातार तीसरे महीने निर्यात घटा, अप्रैल में व्यापार घाटा 20 महीने के निचले स्तर पर


नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। देश के निर्यात में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल में निर्यात सालाना आधार पर 12.7 फीसदी घटकर 34.66 अरब डॉलर पर आ गया है। सालभर पहले की समान अवधि में निर्यात 39.7 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 20 महीने में सबसे कम 15.24 डॉलर रह गया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में निर्यात सालाना आधार पर 12.7 फीसदी घटकर 34.66 अरब डॉलर रहा है। वहीं, अप्रैल में आयात भी सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी घटकर 49.9 अरब डॉलर पर आ गया है, जबकि अप्रैल 2022 में यह 58.06 अरब डॉलर रहा था। इसी तरह अप्रैल में देश का व्यापार घाटा 15.24 अरब डॉलर रहा, जो पिछले 20 महीनों का न्यूनतम स्तर है। इससे पहले का न्यूनतम स्तर अगस्त, 2021 में 13.81 अरब डॉलर का रहा था, जबकि अप्रैल, 2022 में व्यापार घाटा 18.36 अरब डॉलर रहा था।

आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग उत्पाद, रसायन और सिलेसिलाए कपड़ों के निर्यात में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, दवाओं, चावल एवं तेल का निर्यात बढ़ा है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात 26.49 फीसदी बढ़कर 2.11 अरब डॉलर हो गया। दूसरी ओर कच्चे तेल का आयात 13.95 फीसदी घटकर 15.17 अरब डॉलर रह गया है। सोने का आयात भी 41.48 फीसदी गिरकर अप्रैल में एक अरब डॉलर पर आ गया है। दरअसल अप्रैल में भारत से अमेरिका को निर्यात 17.16 फीसदी घटकर 5.9 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को निर्यात 22 फीसदी कम होकर 2.23 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा चीन, सिंगापुर, बांग्लादेश और जर्मनी को निर्यात में भी नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story