2 हजार रुपये के नोट बदलने और जमा करने की सुविधा सोमवार को बंद रहेगी

2 हजार रुपये के नोट बदलने और जमा करने की सुविधा सोमवार को बंद रहेगी
WhatsApp Channel Join Now
2 हजार रुपये के नोट बदलने और जमा करने की सुविधा सोमवार को बंद रहेगी


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कार्यालयों में दो हजार रुपये के नोट बदलने या जमा करने की सुविधा 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंद रहेगी। हालांकि, 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा 23 जनवरी 2024 को फिर से शुरू हो जाएगी।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा है कि भारत सरकार द्वारा घोषित आधे दिन के अवकाश के कारण दो हजार रुपये के बैंक नोटों के विनिमय या जमा की सुविधा सोमवार, 22 जनवरी को रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी उपलब्ध नहीं होगी। रिजर्व बैंक के मुताबिक यह सुविधा 23 जनवरी दिन मंगलवार को फिर से शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में एक आदेश जारी किया था। इस आदेश के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी (सोमवार) को आधे दिन का अवकाश रहेगा। आरबीआई ने पिछले साल 19 मई को 2,000 रुपये नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। हालांकि, यह नोट अभी चलन में बने रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story